Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Nothing : लोगों के बीच धमाल मचाने आया 50MP कैमरों और वायरलैस चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत  

viplav
28 July 2022 6:05 PM GMT
Nothing
x

New Delhi : Nothing भारत में हाल ही में कई मोबाइल कंपनियों के द्वारा मॉडल्स को पेश किया गया है। लंदन बेस्ड मोबाइल Nothing का भारत में यह फर्स्ट लॉन्च है। इस फोन की सबसे ख़ास चीज़ है इसका ट्रांसपेरेंट बाइक पैनल जिसपर सबकी नजर पहले पड़ती है। जिसके चलते यह फोन बाकी …

New Delhi : Nothing भारत में हाल ही में कई मोबाइल कंपनियों के द्वारा मॉडल्स को पेश किया गया है। लंदन बेस्ड मोबाइल Nothing का भारत में यह फर्स्ट लॉन्च है। इस फोन की सबसे ख़ास चीज़ है इसका ट्रांसपेरेंट बाइक पैनल जिसपर सबकी नजर पहले पड़ती है। जिसके चलते यह फोन बाकी मौजूदा फोन से लुक के मामले में हटकर नजर आता है।

इस फोन में Glyph इंटरफेस है, जो LED स्ट्रिप्स के साथ आता है, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन के आने पर चमकती हैं। इसके अलावा, यूजर्स इन स्ट्रिप्स को अलग-अलग पैटर्न पर भी सेट कर सकते हैं।। हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी शामिल है।

Nothing Phone 1 price

Nothing Phone 1 की 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB कॉन्फिगरेशन वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा, फोन के साथ 45W पावर अडेप्टर या Nothing Ear 1 TWS ईयरफोन्स खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी, जिसके बाद इन्हें क्रमश: 1,499 रुपये और 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Nothing Phone 1 specifications

नथिंग फोन 1 एक ड्यूअल सिम नैनों वाला Android 12 पर चलाता है और 6.55-इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। पीछे की तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मिलता है। अन्य डिस्प्ले फीचर्स में HDR10+ सपोर्ट, 402 ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,200 nits पीक ब्राइटनेस शामिल हैं। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G + प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।

Nothing Phone 1 में दो 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल-कैमरा सेटअप मिलता है। पहला 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 सेंसर है, जो f/1.88 अपर्चर लेंस के साथ जोड़ा गया है और यह OIS के साथ-साथ EIS इमेट स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। दूसरा 50-मेगापिक्सल सेंसर Samsung JN1 है और इसे f/2.2 अपर्चर, अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। यह EIS इमेज स्टेबलाइजेशन, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और मैक्रो मोड के साथ आता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.45 अपर्चर लेंस वाला 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर मिलता है।

Nothing Phone 1 में 256GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, वाई-फाई 6 डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। नथिंग फोन 1 में 4,500mAh की बैटरी है जो 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन मिलते हैं। एक ग्लिफ इंटरफेस है जो यूजर्स को व्यक्तिगत कॉन्टेक्ट्स और अन्य नोटिफिकेशन्स के लिए फोन के पीछे लाइट इफेक्ट को चुनने की अनुमति देता है। कंपनी कहती है कि इसमें 3 साल के लिए Android अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच सपोर्ट मिलेगा।

viplav

viplav

    Next Story