CG News : नक्सली शहीद सप्ताह के पहले दिन तीन इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण…
दंतेवाड़ा, प्रेम कुमार तिवारी। CG News नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार प्रसार तथा दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर आज तीन इनामी नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया है।
Read More : CG News : कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, कार्य में लापरवाही पर तहसीलदार बैकुण्ठपुर को नोटिस जारी…
बता दें कि नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले नक्सली हिंसा से तंग आकर नक्सलियों के द्वारा मनाए जा रहे शहीद सप्ताह के पहले दिन प्रतिबंधित नक्सल संगठन के नक्सली रमेश हेमला 24 वर्ष, संतु हेमला 28 वर्ष व रितेश हेमला 30 वर्ष ने आत्मसमर्पण किया है। ये तीनों नक्सली मुरिया जाति के है। तीनों पर 5-5 और 8 लाख का इनाम था। तीनों नक्सलियों ने आज दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का निर्णय लिया है।
