Crime : 8 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, बैकुंठपुर पुलिस की कार्यवाही
एस के मिनोचा, कोरिया। Crime जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत अवैध महुआ शराब बिक्री करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अवैध महुआ शराब सहित गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बैकुंठपुर अश्वनी सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में निजात अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Read More : CG Crime : पत्नी पर गुस्सा करना पति को पड़ गया महंगा, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, महिला गिरफ्तार…
इसी दौरान 25 जुलाई 2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राकेश कुमार पटेल पिता स्वर्गीय रामाधार पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी प्रेमा बाग बैकुंठपुर बस स्टैंड के पीछे अपने घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से 8 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया तथा आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इसके पूर्व भी इस वर्ष निजात अभियान के तहत थाना बैकुंठपुर के द्वारा आबकारी एक्ट के 54 मामलों में तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 मामलों में कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक शम्भू पोर्ते, आरक्षक इलियास कुजूर, भानु प्रताप सिंह, मुकेश कश्यप, महिला आरक्षक सुशीला आदि का सराहनीय योगदान रहा।