Begin typing your search above and press return to search.
Article

Cricket Story : वेस्टइंडीज में जीता भारत, पाकिस्तान में छाया मातम, टूट गया 26 साल का वर्ड रिकॉर्ड

naveen sahu
26 July 2022 10:47 AM GMT
Cricket Story
x

रायपुर। Cricket Story टीम इंडिया ने दूसरे ODI में मेजबान विंडीज टीम को शिकस्त दी. मैच में आखिरी ओवर में विनर का फैसला हुआ, अक्षर पटेल ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को विजयी बनाया. भारतीय टीम ने लक्ष्य 2 विकेट और 2 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले …

Cricket Story

रायपुर। Cricket Story टीम इंडिया ने दूसरे ODI में मेजबान विंडीज टीम को शिकस्त दी. मैच में आखिरी ओवर में विनर का फैसला हुआ, अक्षर पटेल ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को विजयी बनाया. भारतीय टीम ने लक्ष्य 2 विकेट और 2 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप के 115 रनों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाये। जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में 8 विकेट पर 312 रन बनाकर मैच और सीरीज अपने नाम कर ली।

Read More : Cricket Story : डेब्यू के कुछ महीनों के भीतर ही खत्म हो गया इन भारतीय क्रिकेटरों का करियर, अभी कर रहे ये काम

पकिस्तान का तोड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने विंडीज टीम के विरुद्ध लगातार 12वीं सीरीज जीती.इस तरह से टीम इंडिया ने किसी एक टीम के विरुद्ध लगातार सबसे ज्यादा श्रृंखला जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में टीम इंडिया ने अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को पीछे छोड़ा। पाक टीम ने 1996 से अब तक जिम्बाब्वे के विरुद्ध लगातार 11 ODI श्रृंखला जीती हैं। टीम इंडिया ने विंडीज टीम को लगातार 12वीं वनडे श्रृंखला में मात देकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

क्रम साल मेजबान देश जीत
1 2006-07 भारत भारत 3-1 (4)
2 2009 वेस्टइंडीज भारत 2-1 (4)
3 2011 वेस्टइंडीज भारत 3-2 (5)
4 2011-12 भारत भारत 4-1 (5)
5 2013-14 भारत भारत 2-1 (3)
6 2014-15 भारत भारत 2-1 (5)
7 2017 वेस्टइंडीज भारत 3-1 (5)
8 2018-19 भारत भारत 3-1 (5)
9 2019 वेस्टइंडीज भारत 2-0 (3)
10 2019-20 भारत भारत 2-1 (3)
11 2021-22 भारत भारत 3-0 (3)
12 2022 वेस्टइंडीज भारत 2-0 (सीरीज जारी)

Next Story