Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Today : हफ्ते के पहले दिन जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, Sensex 306 अंक टूटकर 55,767 पर, ये है आज के टॉप लूजर्स

viplav
25 July 2022 10:38 AM GMT
Share Market Closing
x

New Delhi  : Share Market Today शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज जहां सेंसेक्स 306 अंक गिरकर 55,767 के करीब बंद हुआ वहीं निफ्टी (Nifty) 108.85 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,610.60 के स्तर पर बंद हुआ। आज के टॉप लूजर …

Share Market Today

New Delhi : Share Market Today शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज जहां सेंसेक्स 306 अंक गिरकर 55,767 के करीब बंद हुआ वहीं निफ्टी (Nifty) 108.85 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,610.60 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के टॉप लूजर और गेनर

सोमवार के कारोबार में Tata Steel, IndusInd Bank, Coal India, Hindalco Industries और Apollo Hospitals टॉप गेनर रहे। वहीं M&M, Reliance Industries, Maruti Suzuki, Eicher Motors और ONGC निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

लगातार 6 दिन के बाद आई गिरावट

आज शेयर बाजसर में लगतार 6 दिनों तक आई उछाल के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुआ। भारतीय रुपया 12 पैसे बढ़कर 79.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, वोडाफोन आइडिया वारंट जारी कर प्रमोटर से जुटाएगी 436 करोड़ रुपए।

viplav

viplav

    Next Story