Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : चंदन के पेड़ का तस्करी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4 फरार...

Rohit Banchhor
25 July 2022 1:24 PM GMT
CG News
x

मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिहारपुर के हसदेव नर्सरी जंगल से चंदन के पेड़ काटकर ले जाने की फिराक में लगे एक चंदन तस्कर को वन विभाग के अमले ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही मौके से चार अन्य आरोपी भागने में सफल हो गये, …

CG News

मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिहारपुर के हसदेव नर्सरी जंगल से चंदन के पेड़ काटकर ले जाने की फिराक में लगे एक चंदन तस्कर को वन विभाग के अमले ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वही मौके से चार अन्य आरोपी भागने में सफल हो गये, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Read More : CG News : मानसिक रूप से कमजोर युवक नदी में डूबा, गोताखोर की टीम तलाश में जुटी…

मामले की जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी बिहारपुर शंखमुनि पाण्डेय ने बताया कि चंदन तस्कर रात को फेंसिंग में लगी जाली को काटकर अंदर घुसे थे। जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वनमण्डलाधिकारी लोकनाथ पटेल के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाकर जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया।

CG News

सुबह लगभग 8 बजे वन अमले को देखकर चंदन तस्कर भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की गई और एक आरोपी को पकड़ लिया गया। वही मौके का फायदा उठाकर चार चंदन तस्कर भागने में सफल हो गये। पकड़े गये आरोपी का नाम बिलमिश पवार 34 वर्ष जाति बेहेलिया निवासी सिरपुरा जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश है। परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अवैध रूप से चन्दन के 9 नग वृक्ष काटे गये है।

Read More : CG News : पांच दिन के हड़ताल के लिए फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बांटे छुट्टी के प्रारूप…

जिसमें 250 कि.ग्रा. चन्दन के लकड़ी की जब्ती की गई है। अवैध चन्दन की कटाई का कार्य करने का व्यक्ति पूर्व से आदतन अपराधी है। जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है। आरोपी के बयान के बाद उसके अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जल्दी ही वे सभी भी पकड़ लिये जायेंगे।

Next Story