श्रीदेवी की हुबहू कॉपी है ये लड़की, करती है सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की मिमिक्री, लोग हुए देखकर हैरान
एंटरटेनमेंट डेस्क। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो सभी जगह छाया हुआ है। इस वीडियो को जैसे ही लोगों ने देखा तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। उन्हें लग रहा है कि ये तो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं।
दिपाली चौधरी (Dipali Choudhry) एक मशहूर व्लॉगर हैं। कई लोग वीडियो में देख उन्हें धोखा खा रहे हैं क्योंकि वो देखने में काफी हद तक श्रीदेवी की तरह लगती हैं। खास बात है कि सोशल मीडिया पर जो दिपाली का वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिपाली श्रीदेवी की एक फिल्म में दिए गए सीन की ड्रेस को कॉपी किया है और उन्हीं की फिल्म के डायलॉग को बोल रही हैं. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे ये तो सही में एकदम कॉपी हैं.
इस वीडियो में दिपाली चौधरी श्रीदेवी के मशहूर डायलॉग को दोहराते हुए नजर आ रही हैं. यानी कि डायलॉग फिल्म का बज रहा है और दिपाली उसे दोहराने की एक्टिंग करते हुए दिख रही हैं.
दिपाली के चेहरे और उनकी एक्टिंग को देखकर यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. यहां तक कि वो दिपाली को श्रीदेवी की कॉपी बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘बिल्कुल श्रीदेवी की तरह’. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘गुस्से में श्रीदेवी और भी अच्छी लगती है’. तीसरे यूजर ने लिखा- ‘सुपर मैम श्रीदेवी’. वहीं चौथे यूजर ने लिखा- ‘बहुत बढ़िया श्रीदेवी जी.’