Raipur Weather: कुछ ही देर के बारिश से जलमग्न हुआ राजधानी, CM बघेल ने दिया सतर्क रहने के निर्देश
रायपुर, Raipur Weather : शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से हो रही बारिश ने एक बार फिर निगम की जलभराव से निपटने के दावों की पोल खोल दी। जी.ई रोड, जयस्तंभ चौक, गोलबाज़ार समेत शहर के कई प्रमुख चौक चौराहे और मार्ग बारिश के पानी से लबालब नज़र आएं।
मुख्यमंत्री ने दिए सतर्क रहने के निर्देश-
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चक्रवाती बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और नगरीय निकायों को सतर्क रहने के दिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।
उन्होंने राज्य आपदा मोचन बल सहित प्रभावित जिलों के जिला पुलिस बल, होमगार्ड, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, लोक निर्माण, खाद्य विभाग, नगरीय निकायों आदि के अधिकारियों को भी सचेत एवं सतर्क रहने को कहा है। (2/2)#BhupeshBaghel #CG#SDRF #NDRF
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 23, 2022