MATS यूनिवर्सिटी में फैशनओत्सव का धमाकेदार आयोजन, फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थी दिखाएंगे अपना हुनर…

 

MATS

 

 

 

 

रायपुर : मैट्स (MATS) यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइनिंग विभाग जो की डिज़ाइन विभाग के बहुत ही कलात्मक, रचनात्मक एवं सृजनात्मक विभाग है और अपने इस गुण का धमाकेदार और आकर्षक प्रदर्शन फ़ैशन शो के माध्यम से रविवार 24 जुलाई  को करने जा रहा है जिसमे छात्रों के द्वारा अलग अलग थीम के माध्यम से अपने हाथ से बनाया हुआ वस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 

जैसे की ब्राइडल वियर स्पेशल नीड, टाइ एंड डाई, हैंड पेंटेड एवं नीट वियर डिज़ाइन इन सभी मे अपने कला का सुंदर नजारा प्रस्तुत करने वाले है इस फ़ैशन शो की खास बात है की इसमे समाज कल्याण विभाग के कुछ खास बच्चो को भी सामील किया है जो अपने हुनर को इस मंच के माध्यम से एक नया आयाम देना चाहते है.

 

 

 

Back to top button