CG News : बोल बम के जयकारों के साथ 24 को निकलेगी कावड़ यात्रा…
रायपुर। CG News राजधानी के जय भोले कांवड़ यात्रा-2022 के द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 24 जुलाई को कावड़ यात्रा निकाल रहे है। कावड़ यात्रा सुबह 7 बजे ढोल, बाजे, डिजे एवं बोल बम के जयकारों के साथ चौबे कालोनी के चिंताहरण हनुमान मंदिर से निकलकर प्राचीन शिवालय महादेव घाअ के लिए निकलेगी। जिसमें सभी शिव भक्तों को शामिल होने का अपील किया गया है।