CG Crime : शराबी पिता नशे में बेटी को देता था गालियां, लड़की के दोस्त ने सब्बल से वार कर की हत्या…
कोंडागांव। CG Crime जिला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर घटना में प्रयोग किए सब्बल, बिजली वायर और खून से सने कपड़े बरामद किए है।
Read More : CG Crime : टाटा स्काई रिचार्ज करने का झांसा देकर शिक्षक के खाते से उड़ाया 67 हजार…
बता दें कि 22 जुलाई को नहरपारा में रहने वाली प्रार्थिया सीता पोयाम ने थाने में सूचना दिया कि उसके पिता मंगलराम पोयाम का शव घर की सीढ़ियों में पड़ा हुआ है। उसके सिर में चोट के निशान हैं। मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने ग्राम भैसाबेड़ा निवासी संदेही सागर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने हत्या करना स्वीकार किया है।
Read More : CG Crime : खारून नदी में मिली महिला की लाश, दो दिन पहले महादेव घाट मेें पति के सामने कूदकर की थी आत्महत्या…
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक की बेटी सीता पोयाम का विगत 1 साल से दोस्त है, जिससे उसकी रोज बात होती है। बातचीत में सीता पोयाम उसे बताती थी कि उसका पिता मंगलराम पोयाम रोज शराब पीकर घर आता है और उसे गंदी गंदी गालियां देता है, जिससे वह परेशान है। घटना वाले दिन भी मृतक मंगलराम पोयाम दारू पीकर घर आया और फिर से सीता पोयाम और उसे गालियां दी।
Read More : CG Crime : कांच की बोतल से गला पर वार कर की पत्नी की हत्या, चरित्र पर करता था शंका, किया आत्मसमर्पण…
जिसके बाद आरोपी सागर ने अपनी दोस्त सीता पोयाम को उसके पिता के रोज रोज के गाली गलौज से बचाने के लिए मंगलराम पोयाम के हत्या की योजना बनाई। रात करीब 8-9 बजे के बीच मंगलराम के घर जाकर खाट में सोए मंगलराम के सिर में सब्बल मारकर और वायर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।