Share Market : बढ़त के साथ कारोबार कर रहा सेंसेक्स, निफ्टी 16,661 पर कर रहा कारोबार…
मुंबई, Share Market: सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार में बढ़त देखी जा रही है। सेंसेक्स 118.89 अंक बढ़कर 55800.84 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 16,661.25 अंक पर कारोबार कर रहा है।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गयी।
READ MORE:Share Market : बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रंगत, Sensex 630 अंक चढ़ा, IT सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 114.17 अंक की बढ़त के साथ 23,815.52 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 108.68 अंक ऊपर उठकर 26,825.24 अंक पर खुला। बीते दिन बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 284.42 अंक चढ़कर 55,681.95 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.40 अंक बढ़कर 16,605.25 अंक पर रहा था।