IND vs WI 1st ODI Toss Update : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, आज का मैच नहीं खेलेंगे सर जडेजा
रायपुर। IND vs WI 1st ODI Toss Update भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की ODI सीरीज के पहले मैच में कैरिबियाई टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। निकोलस पहली बार होमग्राउंड पर किसी वनडे में अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वह दूसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे।
टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को सौपी गई हैं। ऐसे में युवाओं से लबरेज इस टीम को सम्हालने की भारी चुनौती उनके सामने होगी। वही वेस्टइंडीज की बात करे तो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ है।
Read More : IND vs WI 1st ODI : आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, आकड़ो में कैरेबियाई पस्त, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत का रिकॉर्ड शानदार
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड भी शानदार है। पिछले 16 साल में भारत यहां कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। वेस्टइंडीज की जमीन पर भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ कुल नौ सीरीज खेली हैं। इनमें से चार सीरीज वेस्टइंडीज और पांच सीरीज भारत के नाम रही हैं। वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में साल 2006 में हराया था। इसके बाद भारत ने चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है और हर बार जीत हासिल की है। 2009 से लेकर 2019 के बीच भारत और वेस्टइंडीज ने कैरिबियाई धरती पर कुल 17 मैच खेले हैं और 10 मैच भारत जीता है, जबकि चार मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।