IND vs WI 1st ODI : आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी भारतीय युवा टीम, आकड़ो में कैरेबियाई पस्त, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रायपुर। IND vs WI 1st ODI आज से भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत होने जा रही हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया की कमान धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को सौपी गई हैं। ऐसे में युवाओं से लबरेज इस टीम को सम्हालने की भारी चुनौती उनके सामने होगी। वही वेस्टइंडीज की बात करे तो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस टीम का मनोबल काफी गिरा हुआ है।
Read More : IND vs WI Women’s World Cup 2022 : भारत ने वेस्ट इंडीज को दिया 318 रन का लक्ष्य, दूसरे इनिंग्स की तेज शुरुआत
भारत का रिकॉर्ड शानदार
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड भी शानदार है। पिछले 16 साल में भारत यहां कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। वेस्टइंडीज की जमीन पर भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ कुल नौ सीरीज खेली हैं। इनमें से चार सीरीज वेस्टइंडीज और पांच सीरीज भारत के नाम रही हैं। वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में साल 2006 में हराया था। इसके बाद भारत ने चार बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है और हर बार जीत हासिल की है। 2009 से लेकर 2019 के बीच भारत और वेस्टइंडीज ने कैरिबियाई धरती पर कुल 17 मैच खेले हैं और 10 मैच भारत जीता है, जबकि चार मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।
Read More : IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दी मात, घरेलू मैदान पर लगातार छठी टी20 सीरीज जीतकर बनाया रिकॉर्ड, आठ रन से हराकर दर्ज की 100वीं जीत
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज टीम
शाई होप, ब्रैंडन किंग, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ।