Crime : नाबालिग का अपहरण कर दिया सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम, मामले में 3 गिरफ्तार
एस के मिनोचा,:मनेन्द्रगढ़। Crime कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ से नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का मामला सामना आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला चैनपुर इलाके का है। मामले में मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जनाकारी के मुताबिक पीड़िता थाना मनेन्द्रगढ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि 11 जून 2022 को अपने सहेली से रात्रि करीब 11ः30 बजे मिलने गई थी। दरवाजा नहीं खोलने पर वहां खडे़ एक व्यक्ति से फोन मांगी और उसको काल की। फोन नहीं उठाने पर वापस जाने लगी तभी वहां खड़े लड़के ने पीड़िता का गला पकड़कर कुछ दूर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया और उसे किसी को नहीं बताने की धमकी दी।
बताने पर जान से मारने की धमकी दी । उसके पश्चात फिर से दिनांक 14 जून को रात्रि करीब 10 बजे पीड़िता को लड़के और उसके दो साथी जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर चैनपुर गोदाम के पास ले गये, जहां उसके साथ बलात्कार किया।
पीडिता की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ में अपराध क्रमांक 285/2022 धारा 363, 366, 376, 376(घ) भा0द0वि0, पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 एवं 3(2)(ट) एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने टीम गठित कर विभिन्न स्थानों से आरोपियों को घेरबंदी कर पकड़ा है। वहीं पूछताछ में आरोपियों को घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।