CG : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जनरल परेड़ सलामी ले कर किया निरीक्षण, कमी पूरा करने के दिए निर्देश
विपुल कनैया, राजनंदगांव। CG रक्षित केन्द्र राजनंदगांव में पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को जनरल परेड की सलामी लेकर परेड में शामिल जवानों के निर्धारित गणवेश का निरीक्षण किया गया। साफ सुथरे व अच्छे वर्दी पहनने वाले जवानों को पुरस्कृत किया साथ ही कमी पाने पर लगाई फटकार।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शस्त्रगार, किटस्टोर एवं एम.टी. शाखा का भी किया गया निरीक्षण, वाहनों में सुरक्षा उपकरण की कमी को पूरा करने के दिये गये निर्देश, इसके साथ ही डॉग स्क्वायड का भी निरीक्षण कर उसे लगातार प्रेक्टिस करने के लिए डॉग मास्टर को निर्देश दिया गया।