Assembly Session : विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी प्रबंधन का उठाया मुद्दा, जवाब देते मंत्री डहरिया ने कहा- सरकार प्रयास कर रही है…
रायपुर, Assembly Session : विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आज कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा बीएसपी प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों को प्रदान की जा रही सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि 2019 से 2022 तक बीएसपी संयंत्र के अंदर कितनी दुर्घटना घटित हुई है और कितनी कार्यरत बीएसपी ठेका श्रमिकों की मौत गंभीर दुर्घटना से हुई है, जिस पर नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डेहरिया ने जवाब देते हुए कहा कि-
भिलाई में 22 दुर्घटनाएं घटित हुई है, विधायक ने लगाया आरोप कहा कि सुरक्षा समिति का गठन बीएसपी के द्वारा नहीं किया जा रहा हैघटनाएं लगातार बढ़ रही है अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है क्या मंत्री राज्य स्तरीय समिति बनाकर अनुकंपा नियुक्ति दिलवाएंगे।
मंत्री ने कहा अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है अनुकंपा नियुक्ति गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का नियम है ठेका मजदूरों को अनुकंपा नियुक्ति नही दी जाती है इसके लिए, सरकार राज्य स्तर पर प्रयास कर रही है. जिसके बाद मंत्री शिव डहरिया से मिले जवाब से विधायक देवेंद्र यादव ने असंतुष्टि जताई।