President Election 2022 : मतगणना में 15 सांसदों के वोट हुए रद्द, ट्रेनिंग के बाद भी नहीं कर सके सही तरीके से मतदान
रायपुर। President Election 2022: 18 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की गणना आज सुबह 11 बजे से जारी हैं। जो कुछ ही देर में संपन्न होने वाली हैं। इसी बीच मतगणना के दौरान चौकाने वाला तथ्य सामने आया हैं। जो काफी विचारणीय हैं। मतगणना में 15 सांसदों के वोट रिजेक्ट कर दिए गए। इसका सीधा मतलब है 15 जनप्रतिनिधि सही तरीके से मतदान भी नहीं कर पाए। जबकि इसके लिए उन्हें विशेष तरह की ट्रेनिंग भी दी गई थी।