Watch: पंत ने लगातार 5 चौके जड़ डेविड विली को कर दिया पस्त, लेकिन नहीं लगाया छटवां चौका, कारण जान आप भी कहेंगे वाह ऋषभ!
रायपुर। Cricket Story भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया। 260 रनो का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही और एक के बाद एक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद हार्दिक और ऋषभ पंत ने कमाल सम्हाल टीम को जीत दिलाई। इस मैच में ऋषभ पंत ने करियर का पहला शतक जड़ा। पंत ने इस मैच में 113 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 16 चौके और दो छ्क्के लगाए। Cricket Story
Read More : Cricket Story : डेब्यू के कुछ महीनों के भीतर ही खत्म हो गया इन भारतीय क्रिकेटरों का करियर, अभी कर रहे ये काम
मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सबको सोंचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल खेल के 42वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली गेंदबाजी करने आए। तब भारत को जीत के लिए महज 24 रनों की जरूरत थी। और पंत तब 106 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विली के पांच गेंदों में लगातार पांच चौके लगाए और टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। छठे गेंद पर पंत ने एक रन लेकर अगले ओवर के लिए भी स्ट्राइक अपने पास रख लिया।
Read More : Cricket Story : इस स्टार बल्लेबाज को पहले विराट ने टीम से निकाला, फिर धोनी ने दिया धोखा, अब 38 गेंदों में 121 रन जड़कर सबको दिया करारा जवाब
लेकिन इसमें सोंचने वाली बात यह है कि पंत, विली की अंतिम गेंद पर भी चौका लगा सकते थे लेकिन उन्होंने एक रन लेने का फैसला क्यों किया। इसके बाद अगले ओवर में जो रूट गेंदबाजी करने आए और पंत ने उनके पहले गेंद पर ही रिवर्स स्वीप लगाकर चौका हासिल किया और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
Joe Root playing reverse sweep for a single to win Edgbaston test.
Pant playing reverse sweep off Joe Root for a single to win ODI Series in Manchester.Poetic. #ENGvsIND
— Cow Corner (@CowCorner183) July 18, 2022
ऋषभ पंत ने डेविड विली की गेंद पर क्यों नहीं लगाया छठा चौका
इस जीत के बाद प्रशंसकों ने कई ट्वीट शेयर किया जिसमें कुछ लोगों ने यह लिखा कि ऐजबेस्टन टेस्ट को जो रूट ने भी रिवर्स स्वीप लगाकर जीता था तो वहीं मैनचेसटर वनडे में पंत ने भी उसी तरीके जीत हासिल की है।
Root got Pant out when he tried to play reverse sweep in the Test match
— Dakshdeep Singh 🇮🇳 (@Dakshde36569827) July 17, 2022
एक ट्वटिर यूजर ने लिखा कि टेस्ट मैच के दौरान पंत, जो रूट की गेंद पर रिवर्स स्विप मारने के चक्कर में ही आउट हो गए थे। शायद यह वह कारण था कि पंत ने एक बार फिर जो रूट की गेंद को वही शॉट मारा और अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।