छत्तीसगढ़: मंत्री डहरिया के बॉल पर CM बघेल ने लगाया तरक्की, न्याय और उम्मीदों का चौका, देखें वीडियों…
दुर्ग : छत्तीसगढ़ (CG) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के कुम्हारी में साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बने स्टेडियम का कल लोकार्पण किया. इस नवनिर्मित स्टेडियम में आयोजित पहला मैच कुम्हारी के नागरिकों के लिए हमेशा के लिए यादगार हो गया. क्योंकि कल स्टेडियम में सीएम बघेल और मंत्री डहरिया ने पहला मैच खेला।
श्री भूपेश बघेल जी का चौका
तरक्की का चौका
न्याय का चौका
उम्मीदों का चौका
साझे प्रयासों का चौका@bhupeshbaghel pic.twitter.com/nPIRLJhltT— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 21, 2022
READ MORE:CG : घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण से खुली खुशहाली एवं उन्नति की राहें, कोहका-सीतागांव-औंधी-मुरूमगांव मार्ग के निर्माण से यातायात हुआ सुगम
छ्त्तीसगढ़ को नया क्रिकेट स्टेडियम समर्पित
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने कुम्हारी में 4.50 करोड़ रु. की लागत से निर्मित स्टेडियम का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कहा – इस तरह की बढ़िया अधोसंरचना से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी pic.twitter.com/WVX31ixrt8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 20, 2022
बता दे की इस क्रिकेट मैच में बैट्समैन थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बॉल थी नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया के हाथों में. नगरीय प्रशासन मंत्री ने जो पहली बॉल डाली, उसे अंपायर ने वाइट करार दिया. मंत्री की दूसरी बाल पर मुख्यमंत्री ने चौका जड़ दिया और पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज गया. मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के खेल की बढ़िया अधोसंरचना से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और कुम्हारी में खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।