CG Breaking : जोताई करते पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबा चालक, बहार निकालने रेस्क्यू अभियान जारी
गरियाबंद: CG Breaking खेत में जोताई करते हुए गरियाबंद के जंगल धवलपुर में अचानक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक नीचे ही दब गया जिससे उसकी मौत हो गई, अब उसके शव को निकलने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, ट्रैक्टर के नीचे दबा युवक 11 का छात्र बताया जा रहा है. यह मैनपुर थाना क्षेत्र की घटना है. उसे निकलने के लिए आस-पास के लोग जुट गए है.