County Cricket : काउंटी क्रिकेट में पुजारा ने फिर मचाया धमाल, जड़ा सीजन का तीसरा दोहरा शतक, खेली नाबाद 200 रनों की पारी
रायपुर। Cricket इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का शानदार प्रदर्शन जारी है। चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिये इस सीजन में खेलते हुये तीसरा दोहरा शतक जड़ा है। बुधवार को चेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा। पुजारा ने नाबाद 200 रन की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा काउंटी के इस सीजन के सात मैच में अब तक 966 रन बना लिये हैं।
Read More : Cricket Story : पंत ने लगातार 5 चौके जड़ डेविड विली को कर दिया पस्त, लेकिन नहीं लगाया छटवां चौका, कारण जान आप भी कहेंगे वाह ऋषभ!
काउंटी क्रिकेट के पहले फेज में चेतेश्वर पुजारा ने पांच मैच में 720 रन बनाये थे, जिसमें दो दोहरा शतक और दो शतक शामिल था। वहीं दूसरे फेज के दो मैच में उन्होंने 246 रन बना लिये हैं, जिसमें एक दोहरा शतक है। पुजारा के इस पारी की बदौलत ससेक्स ने पहली पारी में आठ विकेट पर 489 रन बना लिये हैं। चेतेश्वर पुजारा के अलावा ससेक्स के लिये टॉम एल्सोप ने 135 रन बनाए।
A batting masterclass at Lord's. 🌟
Superb, @cheteshwar1. 👏
2⃣0⃣0⃣ pic.twitter.com/IQ0e3G25WD
— Sussex Cricket (@SussexCCC) July 20, 2022