CG : पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने ली नक्सल प्रभावित थाना, चौकी और कैम्प प्रभारियों की समीक्षा बैठक, बरासत के मौसम में नक्सल ऑपरेशन तेज करने के दिये निर्देश
राजनांदगांव, विपुल कनैया। CG पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रफल्ल ठाकुर द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना/चौकी/कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कम्पनी कमाण्डरों की मीटिंग ली गयी। उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा थाना/चौकी/कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कम्पनी कमाण्डरों को आपसी समन्वय स्थापित कर नक्सल विरोधी अभियान में बढ़चढ़ कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा दिनांक 28.07.2022 से 03.08.2022 तक नक्सलियों के द्वारा मनाये जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान सतर्कता पूर्वक नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है साथ ही योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को जिले के सरहदी अन्तर्राज्यीय जिलों से समन्वय स्थापित कर लगातार सयुक्त अभियान संचालित करने निर्देशित किया गया।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल राजनांदगांव अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव हेम प्रकाश नायक व जिले के समस्त नक्सल प्रभावित थाना/चौकी/कैम्प प्रभारियों तथा छसबल के कम्पनी कमाण्डर उपस्थित थे।