World Listening Day : अजय देवगन ने काजोल संग शेयर की मजेदार वीडियो, वीडियों देख फैंस हसी से हुए लोट-पोट…
नई दिल्ली, World Listening Day : अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के ऐसे कपल में से एक है जिनकी जोडी को उनके फैंस काफी पसंद करते है, अजय उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की चर्चा से तो आप वाकिफ ही होंगे. लेकिन, दूसरी ओर उनका स्वभाव बेहद गंभीर भी है. कई बार देखा गया है कि काजोल जितनी ही चुलबुली हैं अजय उतने ही शांत. लेकिन, इन दोनों की केमेस्ट्री के किस्से बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हैं. कई बार दोनों को एक साथ इंटरव्यूज के दौरान एक दूसरे की टांग खींचते हुए देखा गया है. हाल ही World Listening Day पर दोनों को एक बार फिर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए देखा गया. जिसकी एक झलक अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर भी साझा की है.
एक्टर अजय देवगन ने अपनी पत्नी काजोल का जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर उनके फैंस की हंसी बंद होने का नाम नहीं ले रही है. वीडियो में जहां एक ओर अजय यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वो कितने अच्छे लिस्नर हैं, वहीं वो काजोल की टांग भी खींच रहे हैं. हमेशा की तरह वीडियो में काजोल लगातार बोले जा रही हैं और वहीं, अजय चुपचाप कॉफी पिए जा रहे हैं.
अजय का यही शांत अंदाज लोगों को उनकी ओर आकर्षित करता है. वहीं, काजोल का बचपना और उनका चुलबुलापन लोगों को आज भी उनका दीवाना बना देता है. वीडियो में अजय काजोल को बिना रुके बोलता देख अलग अलग तरह के एक्सप्रेशन्स दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो ने फैंस का दिन बना दिया है. वीडियो देख फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
देखिए अजय देवगन की पोस्ट-
Celebrating #WorldListeningDay today and everyday 😉 @itsKajolD pic.twitter.com/ACjTcukTeB
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 18, 2022