NEET Controversy : परीक्षा देने से पहले छात्राओं को होना पड़ा था शर्मसार, अब इनरवियर उतरवाने वाले 5 गिरफ्तार
दिल्ली। NEET Controversy हाल ही संपन्न हुई नीट परीक्षा विवादों में आ गया हैं। परीक्षा देने से पहले केरल में सैकड़ो छात्राओं को शर्मशार होना पड़ा था। छात्राओं को अपने इनरवियर को उतारने के लिए मजबूर कर दिया गया। यह मुद्दा आग की पूरे देशभर में फ़ैल गई। छात्राओं की शिकायत के बाद सामने आए मामले में शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से संज्ञान लिया गया था और केरल के डीजीपी को स्वतंत्र जांच एवं सख्त कार्रवाई के निर्देशित किया गया था। जिसके बाद इस मामले में 5 महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। यह जानकारी केरल पुलिस ने दी है।
Read More : NEET Exam 2022 : नीट परीक्षा शुरू, छत्तीसगढ़ के 45 हजार अभ्यार्थी कर रहे जोर आजमाइश
सैकड़ों छात्राओं को होना पड़ा शर्मसार
रविवार को आयोजित Neet UG Exam के दौरान केरल के एक परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों छात्राओं के ब्रा और इनरवियर आदि जबरन उतरवाने का मामला सामने आया था। छात्राओं और परिजनों की शिकायत के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा और सोशल मीडिया के जरिये देश भर से लोगों ने भी इस शर्मनाक हरकत की निंदा करते हुए रोष जाहिर किया था।