Corona Update : लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 15,528 नए मरीज, स्वाथ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट…
नई दिल्ली, Corona Update : देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे है, दिन ब दिन नए मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है देश में मंगलवार को 15,528 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय केस बढ़कर 1,43,654 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 25 लोगों ने महामारी के आगे हार मान ली। देश में पांच दिनों से नए मामलों में गिरावट आ रही है। मंगलवार को जहां 15,528 नए केस मिले, जबकि सोमवार को 16,935 नए केस मिले थे। इसके पहले पिछले चार दिनों से लगातार 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे।
वही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ते हुए नजर आ रहा है। प्रदेश में कल कोरोना के कुल 465 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। राज्य में सबसे ज्यादा मामले दुर्ग से 81 और रायपुर से 77 मिले है। प्रदेश में कुल 372 कोरोना संक्रमित को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2834 है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के कुल 13,002 टेस्ट किए गए है।
देखिए जिलेवार मरीजों की संख्या-
आज 465 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/F34V3aNZgJ
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 18, 2022