CG News : करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, दोषियों पर होगी कार्रवाई…
बिलासपुर। CG News जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कबाड़ का सामान बिनने वाली महिला करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read More : CG News : काम करने खेत जा रहे किसान दंपत्ति पर भालू ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती…
बता दें कि तालापारा तैयबा चौक निवासी महिला मोरिया बाई जो अपना जीवन यापन करने के लिए कबाड़ी बीनने चुनने का कार्य करती है। रोजाना की तरह मोरिया बाई मंगलवार की दोपहर रिवर व्यू कबाड़ी बीनने पहुंची थी। तभी वे विद्युत पोल के बाहर निकले खुले करंट के तार के चपेट में आ गयी।
Read More : CG News : यातायात पुलिस ने स्टंट करने वाला युवक पर लगाया जुर्माना, 6 माह में पुलिस ने 45 हजार का चालान काटा…
बताया जा रहा है कि महिला को इतना बुरा करंट का झटका लगा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उसे उपचार के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।