CG Crime : नशीली दवाओं की तस्करी करते तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में नशीली टेबलेट जब्त…
महासमुंद। CG Crime जिले के सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीली टेबलेट की तस्करी करते बाइक सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7406.24 रूपए के नशीली टेबलेट व बाइक जब्त किया है।
Read More : CG Crime : टेरर फंडिग मामले में 9 साल से फरार अंतर्राज्यीय आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मोबाइल, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस जब्त…
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति काले रंग के पल्सर बाइक क्रमांक ओडी 17 क्यू 6916 में मादक पदार्थ लेकर उड़ीसा से सरायपाली की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस के टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सामंत लोहार 34 वर्ष निवासी जगदलपुर, मोहम्मद लियाकत 22 वर्ष निवासी सरायपाली व मोहम्मद आसिफ 36 वर्ष निवासी महासमुंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से pentazocine tazovine injection 30 nag pentazocine valcare injection 126 नग Nitrazepam IP tablet 10 mg 300 व बाइक जब्त किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।