CG Crime : पत्नी की हत्या करने के बाद पति पहुंचा थाने, लिखाई गुमशुदगी की शिकायत, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
कोरबा। CG Crime जिले के रूमगढ़ा बस्ती में दूध का कारोबार करने वाला एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद लाश को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। जिसके बाद पति ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में करने पहुंचा। वहीं पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है।
Read More : CG Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, महिला ने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश…
बता दें कि आरोपी प्रवेश वर्मा ने अपनी पत्नी बुधवारा बाई की सोमवार की दोपहर हत्या कर दी। और लाश को सेप्टिक अैंक में छिपा दिया। जिसके बाद मंगलवार को आरोपी प्रवेश वर्मा ने घरवालों और पुलिस को चकमा देने के लिए थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज कराने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी पति ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या करने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है, वहीं आरोपी पति से पूछताछ जारी है।