CG: CM बघेल शामिल हुए डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह में, कहा- राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा
रायपुर: CG रायपुर में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती समारोह का आयोजन फूल चौक स्थित व्यावसायिक परिसर में किया गया है.
CM Shri @bhupeshbaghel paid tribute to freedom fighter, littérateur, social reformer, Dr. #Khubchand_Baghel on his birth anniversary today. CM said Dr Baghel devoted his life for the welfare of people. He was the first visionary of the creation of the state of #Chhattisgarh. pic.twitter.com/CNpt9LL7vi
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 19, 2022
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रथम स्वप्नदृष्टा थेसंसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर रायपुर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.