CG Crime : नीट का परीक्षा देकर लौट रहा छात्र में नाला बहा, एनडीआरएफ को आज मिला शव व स्कूटी…
दुर्ग। CG Crime जिले के ग्राम सांकरा-बरही के मध्य स्थित नाले में नीट का परीक्षा देकर अपने पिता के साथ लौट रहा युवक बह गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसके पिता को बचा लिया। वहीं युवक स्कूटी समेत बह गया था। जिसे एनडीआरएफ की टीम ने आज बरामद कर लिया है।
Read More : CG Crime : जतमई वाटरफॉल में नहाने के दौरान किशोर की डूबने से हुई मौत, काफी मशक्कत के बाद मिली लाश…
बता दें कि चारामा निवासी मृतक नितेश कुमार 18 वर्ष नीट का परीक्षा देकर अपने पिता उमेश के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 19 एच 7370 में सवार होकर रात्रि करीब साढ़े बजे अपने गांव लौट रहा था। तभी ग्राम सांकरा और बरही के मध्य स्थित नाले में दोनों पिता-पुत्र बह गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसके पिता को बचा लिया। वहीं युवक स्कूटी समेत बह गया। जिसे एनडीआएफ के टीम ने आज नितेश के शव और स्कूटी को बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।