Bhagwant Mann Marriage Updates: मुख्यमंत्री की दुल्हन बनीं डॉक्टर, CM अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में
Bhagwant Mann Marriage Updates: भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी आखिरकार संपन्न हो गई है. दोपहर 12 बजे करीब दोनों शादी के बंधन में बंध गये. दिल्ली के सीएम केजरीवाल परिवार समेत शादी में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने ही शादी में पिता की रस्में अदा कीं. शादी में सीमित मेहमानों को बुलाया गया था, शादी का कार्यक्रम सीएम आवास पर ही रखा गया था.
बता दें कि 32 साल की गुरप्रीत कौर भगवंत मान (उम्र 48) से 16 साल छोटी हैं. दोनों की मुलाकात करीब चार साल पहले हुई थी. भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी से उन्होंने 2015 में तलाक लिया था.
भगवंत मान की दुल्हन बनीं गुरप्रीत कौर, केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में
भगवंत मान की शादी हो गई है. शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न हो चुका है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पिता की रस्में निभाईं.