Fashion Tips: अगर दिखना है सबसे अलग तो ट्राई करे रश्मिका मंदाना की ये ड्रेसिंग सेंस, नहीं हटेगी आपसे लोगो की नज़र…
Mumbai : Actress Rashmika Mandanna Dress Style: Fashion Tips दक्षिण भारतीय सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की खूबसूरती और क्यूटनेस के लोग फैन हैं,फिल्म इंडस्ट्री में कम समय में ही अपनी पहचान बनाने वाली रश्मिका मंदाना स्टाइल के मामले काफी बिंदास हैं, वह अपनी मुस्कान से लाखों फैंस का दिल जीत चुकी हैं, रश्मिका मंदाना अभिनय के साथ ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।
रश्मिका अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं, भारतीय परिधान हों या वेस्टर्न वियर हो, रश्मिका हर तरह के आउटफिट को बखूबी कैरी करना जानती हैं, रश्मिका का ड्रेसिंग सेंस सिंपल और कंफर्टेबल होने के साथ ही एलिगेंट लुक देता है, लड़कियां रश्मिका मंदाना के स्टाइल को कॉपी करती हैं, ऐसे में रश्मिका मंदाना के कुछ क्यूट ड्रेसिंग सेंस को आप भी अपनाकर अपने स्टाइल को अपग्रेड कर सकती हैं, रश्मिका मंदाना के क्यूट ड्रेसिंग स्टाइल से लीजिए टिप्स।
रश्मिका मंदाना वेस्टर्न वियर में लगती हैं बहुत ग्लैमरस
रश्मिका मंदाना की तस्वीर में देख सकते हैं की उन्होंने ऑरेंज कलर का क्राॅप टाॅप पहना है, प्लंजिंग नेकलाइन और शॉर्ट लेंथ टाॅप में टोंड मिड रीफ को फ्लांट कर रही हैं, इस टॉप की नेकलाइन पर फ्रिल डिटेलिंग की गई है, ऑरेंज क्राॅप टाॅप के साथ रश्मिका ने सफेद रंग की हाई वेस्ट पैंट को मैच किया है।
मैग्जीन के लिए रश्मिका ने कराया फोटोशूट
इस आउटफिट में उन्होंने व्हाइट कलर का टॉप और पैंट कैरी कर रखा है, जिसमें उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है, लैस डिटेलिंग वाले फ्लेयर पैंट रश्मिका की बोल्डनेस भी साफ नजर आ रही है, इस पैंट पर कुछ दूरी पर धागों की कढ़ाई की गई है, इस फ्लेयर पैंट के साथ रश्मिका ने हॉल्टर नेक लाइन का क्राॅप टाॅप टीमअप किया है।
क्यूट और स्टाइलिश लुक
यहां उन्होंने काले रंग के हाई नेक टाॅप के साथ ब्लू डेनिम जींस कैरी की है, आउटफिट को अधिक आकर्षक और स्टाइलिश लुक देने के लिए रंगीन मोटी धारियों का ब्लेजर पहना हुआ है।
