इंग्लैंड ने भारत को दी मात, पांचवे दिन एक भी विकेट नहीं ले पाई टीम इंडिया, सीरीज 2-2 से बराबर
रायपुर। IND vs ENG 5th Test Result भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच को इंग्लैंड ने जीत लिया हैं। इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपना नाम किया। इसके साथ ही यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई है। यह सीरीज 2021 में शुरू हुई थी और शुरुआती चार मैच में भारत 2-1 से आगे था। कोरोना की वजह से पांचवां मैच नहीं हो पाया था। यह मैच अब खेला गया और इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज की हार टाल दी। IND vs ENG 5th Test Result
Read More : IND vs ENG 5th Test : रूट-बेयरस्टो ने विकेट के लिए तरसाया, भारतीय टीम के हाथों से कही फिसल न जाए मैच, आज गेंदबाजों को बरपाना होगा कहर
आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस गई। कल नाबाद लौटे दोनों बल्लेबाजों ने आज फिर आक्रामक खेल जारी रखा और अपने टीम को मैच जीतकर वापस लौटे। इंग्लैंड ने जो रूट (142) और जॉनी बेयरस्टो (114) के नाबाद शतक की बदौलत तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज रही। वहीं दोनों पारी में शतक जड़ने वाले जॉनी बेयरस्टो को मन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। IND vs ENG 5th Test Result
मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और पहली पारी में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतकीय पारी की मदद से 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन बना पाई और पहली पारी में 132 रन से पिछड़ गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 245 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा।