CG Crime : बाइक से गांजा तस्करी करते दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, 14 किलो 250 ग्राम गांजा जब्त…
कवर्धा। CG Crime जिले के बोड़ला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक से गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 किलो 250 ग्राम गांजा, एक मोबाइल व बाइक जब्त किया है।
Read More : CG Crime : बेटी के सामने पत्नी की हत्या करने वाला फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक में मादक पदार्थ लेकर जा रहे है। सूचना पर पुलिस के टीम ने बाइक सवार दोनों युवक को रोककर तलाशी जिलए तो काले रंग की बैग व बाइक की डिक्की में 14 किलो 250 ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 42500 रूपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरकेश उर्फ हरिकेश चौधरी 18 वर्ष व राजकुमार चौधरी 19 वर्ष निवासी उत्तरप्रदेश बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।