बॉलीवुड और विवादों का हमेशा से रहा गहरा नाता, इन फिल्मों का जमकर किया गया Boycott, लेकिन कमाई जानकर चौक जाएंगे आप…
रायपुर। Bollywood and controversy बॉलीवुड और विवाद एक दूसरे के साथ चलते रहते हैं। बॉलीवुड के कई फिल्मों के रिलीज के पहले जमकर बवाल काटा जाता है। वही boycott करने के लिए लोग सड़क पर उतर प्रदर्शन करने लग जाते है तो कभी पूतला दहन की घटना को भी अंजाम देते है। कई बार मामला कोर्ट तक भी जा पहुंचा है। Bollywood and controversy
जिसके बाद या तो फिल्म का नाम बदल दिया गया या फिर फिल्म से कुछ सीन हटाए गए, लेकिन कुछ ऐसी फिल्मे भी हैं जो boycott झेलने के बाद भी अच्छी कमाई की हैं। चलिए आज जानते हैं ऐसे बॉलीवुड फिल्मो के नाम जिनका जमकर boycott किया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जान आप यकीनन हैरान हो जाएंगे। Bollywood and controversy
Read More : Bollywood : सलमान की कॉपी दिखता है मलाइका का बेटा, लोगो ने कहा- कहीं ये सलमान का ही तो बेटा नहीं…
पद्मावत (Padmavat)
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है, जिसके विरोध के लिए लोग सड़कों पर उतर गए थे। करणी सेना ने इस फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को नाक काट देने की धमकी भी मिली थी। हालांकि, तमाम परेशानियों के बीच जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो धमाल मचा दिया। फिल्म ने दुनिया भर में 570 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। Bollywood and controversy
बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)
संजय लीला भंसाली की फिल्में कलेक्शन के साथ-साथ विवादों की वजह से भी चर्चा में रहती हैं और उनकी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की रिलीज से पहले भी खूब बवाल हुआ था। प्रदर्शकारियों ने दावा किया था कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है। लेकिन ऐसा लगता है कि विरोध होने के बाद इस फिल्म की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई थी क्योंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। Bollywood and controversy
गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
इस लिस्ट में कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का नाम भी शामिल है, जो कमाठीपुरा की सेक्स वर्कर ‘गंगूबाई’ की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट नजर आईं, जिनके काम को खूब पसंद किया गया। लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ट्विटर पर #BoycottGangubaiKathiawadi ट्रेंड करने लगा था। लेकिन, बायकॉट के बाद जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसने दुनिया में लगभग 200 करोड़ का कलेक्शन किया। Bollywood and controversy
पीके (PK)
लगभग 85 करोड़ के बजट में बनी आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ अपनी कहानी की वजह से विवादों में फंस गई थी। फिल्म पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। लेकिन, इसके बावजूद आमिर खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। फिल्म का टोटल कलेक्शन 854 करोड़ तक पहुंच गया था।
गोलियों का रास लीला राम लीला (Ram lila)
निर्देशक संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ भी रिलीज से पहले विवादों में फंस गई थी। फिल्म के डायरेक्टर और स्टार कास्ट के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस भी दर्ज किया गया था। इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई की। Bollywood and controversy
माय नेम इज खान (my name is khan)
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ की रिलीज से पहले एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुने जाने की बात कही थी। इस बयान के बाद शाहरुख खान विवादों में फंस गए थे और लोगों के निशाने पर उनकी फिल्म भी आ गई थी। देशभर में कई जगहों पर उनके पुतले जलाए गए। इसके बावजूद, फिल्म शानदार ओपनिंग के साथ रिलीज हुई। दुनिया भर में इस फिल्म ने लगभग 223 करोड़ की कमाई की।