SRU 1st Convocation : श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह संपन्न, 25 गोल्ड मेडलिस्ट और 1040 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
Raipur : SRU 1st Convocation श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का आज 1 जुलाई को पहला दीक्षांत समारोह संपंन्न हो गया है। इस समारोह में प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष अनुसुइया उइके उपस्थित रही। प्रथम दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर के गोविंदा कल्याण मण्डपम में आयोजित किया गया।
SRU के पहले दीक्षांत समारोह में सत्र 2018, 2019, एवं 2020 में अध्यनरत विद्यार्थियों को उपाधियाँ दी गई। जिसमें 1040 उपाधि और 25 स्वर्णपदक शामिल हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने पद्म विभूषण, पदम्श्री और रिटायर्ड जस्टिस को मानद उपाधि से सम्मानित किया।
Read More : cg education news: 10वीं में दोगुनी हुई तो 12वीं में पांच गुना बढ़ गई बोनस अंक पाने वाले छात्रों की संख्या, जानिए इसका कारण
पहले दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय एवं जल शक्ति विभाग प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थित रहे। साथ ही विशेष अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ,खाद्य योजना एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, भिण्ड सांसद संध्या राय, रायपुर सांसद सुनील कुमार सोनी भी मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में पद्म विभूषण डॉ. के कस्तूरीरंगन, पदम्श्री वैद्य राजेश कोटेचा, न्यायधीश (सेनानिवृत्त) अशोक भूषण, पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई को मानद उपाधि प्रदान की गई।
Read More : IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री
राज्यपाल अनुसूइयां उइके – अपने परिवार एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें – SRU 1st Convocation
राजयपाल अनुसुइया उइके श्री रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय के प्रथम दीक्षांत में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा- “श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होने पर मुझे अत्यधिक आनंद की अनुभूति हो रही है। निश्चित ही गुरुकुल परंपरा को आत्मसात करते हुए यह विश्वविद्यालय आधुनिक ज्ञान की तरफ अग्रसर है। अपने परिवार एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन करें, और साथ ही ये सत्य के मार्ग पर चलते हुए यश और प्रतिष्ठा अर्जित करें।”
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति रविशंकर महाराज ने कहा कि, “प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंच में आसीन अतिथियों, विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों, उपाधियां लेने वाले और वर्तमान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को देख कर मन गदगद हो गया है। एक ऐसा भाव उमड़ रहा है जैसे अपने परिवार के समस्त सदस्यों को पाकर एक माँ भाव अभिभूत हो जाती है।”
