Sad News : लापरवाही पड़ी महंगी : 4 साल की मासूम की गलती ने ले ली 8 महीने के भाई की जान, पानी की जगह पीला दी डीजल
नई दिल्ली। Sad News नोएडा में एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया हैं। जहां पर एक चार साल की मासूम बच्ची ने अपने 8 माह के छोटे भाई को पानी समझकर डीजल पिला दिया। जिससे मासूम की मौत हो गई। Sad News यह घटना नोएडा के सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी गांव की है। यह घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। परिवार के सभी लोग घर पर ही मौजूद थे। Sad News
Read More : Sad News : बिजली गिरने से 8 मवेशियों की हुई मौत…
अचानक 8 माह का मासूम रोने लगा। भाई को रोता देख बहन पास में पड़ी बोलत उठाई और पानी पिलाने लगी। बच्ची को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसे पानी नहीं डीजल है। डीजल पीते ही मासूम जोर-जोर से रोने लगा। सभी घरवाले मासूम के पास पहुंचे उन्होंने पता चला कि बच्ची ने पानी की जगह मासूम को डीजल पिला दिया। तुरंत ही मासूम को लेकर परिजन अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के तीन दिन बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।