MLA पहुंचे निरीक्षण करने, छूते ही गिर गई 100 करोड़ की लगात से बनी दीवार, देखें वीडियों…
रानीगंज: सोशल मीडिया (Social Media) पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रानीगंज (Raniganj) से एक ऐसा वीडियो (video) सामने आया है, जिसे देखकर आप सभी चौंक जाएंगे. दरअसल, हुआ यूं कि यहां से सपा (समाजवादी पार्टी) विधायक (MLA) आरके शर्मा गुरुवार को 100 करोड़ की लागत से एक निर्माणाधीन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College) का निरीक्षण करने पहुंचे थे. लेकिन जब वे दीवारों को छू-छूकर देखने लगे, तो अचानक से भरभराकर गिर गई. फिर क्या था. विधायक जी को शक हुआ कि कॉलेज निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. इसके बाद डॉक्टरों की तरह एक-एक कर दीवारों को चेक करना शुरू कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार दो दिन पहले ही बनाई गई थी. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही विधायक जी दीवार को हाथ लगाते हैं, वह भरभरा कर गिर जाती है. इसके बात विधायक वहां मौजूद मजदूरों व संस्था के कर्मचारियों को खूब फटकार लगाते हैं.
यूपी में प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा में उच्च स्तर का भ्रष्टाचार आया सामने ।
कुछ महीनो पहले यूपी में नारियल से सड़क टूटी थी आज तो विधायक जी ने हाथ से ही नवनिर्मित भवन कि इमारत को हाथ से ही गिरा दिया👉🏼100 करोड़ की लागत से बन रहा है राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ।@HansrajMeena pic.twitter.com/Essmz253uP
— Er Sunil Gautam (@Ersunilgautam41) June 24, 2022