Corona Update: कोरोना मचा रहा कोहराम, राजधानी में मिले एक ही दिन में 1,934 नए मरीज, मौत के भी आंकड़े में हुई वृद्धि
रायपुर, Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना पैर पसार रहा है, कल से कोरोना के नए मामलों के आंकड़े 100 के पार पहुंच गए है। आज प्रदेश में कुल 114 नए कोविड मरीजों की पुष्टि की गयी है। प्रदेश में राजधानी में सर्वाधिक 26 मरीज मिले है। वहीँ कोरोना संक्रमित 66 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में आज कोरोना से 1 की मौत हुई है । प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 632 है। आज प्रदेश में 9864 टेस्ट हुए है।
बता दें कि बीते 22 जून को प्रदेश में सर्वाधिक 132 मामले सामने आये थे, जिसके बाद 114 मामले फिर से सामने आये है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घूमने गए लोग वापस अपने साथ कोरोना लेकर लौट रहे है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। Corona Update
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 1,934 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही. पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. आज सामने आए नए मामले चार फरवरी के बाद से सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इसने कहा कि नए मामले कल किए गए 23,879 नमूनों के परीक्षण में सामने आए हैं. दिल्ली में महामारी के नए मामले कल के आंकड़ों के मुकाबले 108 प्रतिशत अधिक हैं. चार फरवरी को राजधानी में 3.85 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 2,272 मामले सामने आए थे और 20 लोगों की मौत हो गई थी.
महाराष्ट्र में मिले अधिक केस
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज ने महामारी के चलते जान गंवा दी. इससे राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 1,47,893 हो गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,479 नए मरीजों की पहचान हुई. इसमें बताया गया है कि राज्य में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को 60 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए.