सीएफएल सेंटर द्वारा मनेंद्रगढ़ एवं खडगांव में आयोजित हुआ वित्तीय साक्षरता के कैंप
एस के मिनोचा, कोरिया। CG विकासखंड मनेंद्रगढ़ और खड़गवा के ग्राम पंचायत मुसरा(मनेंद्रगढ़) और बरदर मे (खड़गवा ) मे एक दिवशीय बीमा कैम्प का आयोजन किया गया। समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर (छ. ग.) द्वारा संचालित सी.एफ.एल कॉर्डिनेटर संजीव कुमार, खड़गवा काउंसलर परसराम साहू के नेतृत्व मे बीमा कैंप लगाया गया।
कैम्प मे बिहान समूह के निर्मला, विमला, ग्राम सेवक, ग्राम कोतवाल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। जिसमे सी.एफ.एल स्टाफ ने उपस्थित ग्रामीणों को बैंक से संबधित जानकारियां दी। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, खाता खोलना ,फ्रॉड काल, मैसेज लिंक, लाटरी इत्यादि बेचने से संबंधित जानकारियां दी गई, साथ ही 17 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, 20 सुरक्षा बीमा योजना, 25 के. वाय. सी करवाया गया।
Read More : CG News : बटन डिवाइस के मदद से हृदय की वॉल में छेद को बंद करने का सफल ऑपरेशन हुआ : डॉ. पाढ़ी
एक दिवसीय बीमा कैम्प ग्रामीणों के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत मुसरा और बरदर मे कैम्प के आयोजन से ग्राम वासियों को काफी जानकारी व लाभ पहुंचा, जिन वक्तियो का बीमा नही हुआ था उन्होंने कैम्प मे आकर बीमा करवाया इसके अलावा कई लोगों की समस्या थी उसे भी सुलझाया गया।