CG Breaking: CM भूपेश बघेल ने छ.ग. राज्य वन विकास निगम के नवनिर्मित आवासीय परिसर का किया लोकार्पण
रायपुर। CG Breaking मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का लोकार्पण किया। नवा रायपुर के सेक्टर 26 में 5 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से 5 मंजिला भवन निर्मित किया गया है. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने लोकार्पण किया। इस भवन में ट्रांजिट हॉस्टल और कम्युनिटी हॉल भी बनाया गया है.
READ MORE:CG BREAKING : आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली के चपेट में आकर तीन लोगों की मौत
वन मंत्री मोहम्म्द अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी इस अवसर पर उपस्थित हैं.
इस अवसर पर वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर व छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री देवेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को राज्य वन विकास निगम के लाभांश एवं लीज रेंट की 2 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि का चेक किया भेंट। https://t.co/cYDq89hvA0 pic.twitter.com/xE9xkcuWzy
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 24, 2022
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से 'छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम' के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का किया लोकार्पण। @ForestCgGov #CGModel pic.twitter.com/ukKa0ZMc5E
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 24, 2022