Vastu tips: बढ़ाना है मान सम्मान और करनी है तरक्की तो घर के इस दिशा में लगाएं भागते हुए सात घोड़ों की तस्वीर, बस रखना होगा इन बातों का ध्यान…
नई दिल्ली, Vastu tips: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में कभी भी मान सम्मान की कमी ना हो और वह लगातार तरक्की करें इसके लिए वह तमाम कोशिश भी करते हैं लेकिन कई बार यह कोशिशें नाकाम भी हो जाती है, इसके लिए जरूरी है कि व्यक्ति जितनी हो सके उतनी मेहनत करें और कभी भी पीछे हटने के बारे में ना सोचे।इसके बावजूद भी अगर आप के मान सम्मान में कोई कमी आती है और आपके कैरियर में कोई बाधा आती हैं तो आज हमारे द्वारा बताया गया यह उपाय आपके काम आ सकता हैं।
READ MORE:Vastu Tips : क्या आपके घर में भी हो रही पैसों की दिक्कत, तो तुलसी के साथ लगाएं ये पौधे, चमक जाएगा भाग्य
आपने अकसर लोगों के घरों में आपने सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगी हुई देखी होगी और आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि इस तस्वीर को लगाने के पीछे क्या कारण है. बता दें कि यह तस्वीर न केवल दिखने में सुंदर होती है बल्कि इसको लगाने से किस्मत भी चमक सकती है. कहते हैं कि इस तस्वीर को लगाने से घर परिवार में तरक्की आने लगती है और आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगती है. यह तस्वीर व्यापार और करियर दोनों को गति प्रदान करती है. ऐसे में यह पता होना चाहिए कि इस तस्वीर को लगाते वक्त किन बातों का ध्यान रखें और इस तस्वीर को किस दिशा में लगाना चाहिए.
READ MORE:Vastu Tips 20 June : घर में इस जगह कभी न रखें झाड़ू, नहीं तो हाथ से चली जाएगी सारी दौलत…
जानें किस दिशा में लगाएं सात घोड़ों की तस्वीर
.यदि आप अपने ऑफिस में इस तस्वीर को लगा रहे हैं तो ऑफिस के कैबिन में सात घोड़ों की तस्वीर लगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि घोड़े का मुंह ऑफिस के अंदर की तरफ आते हुए होना चाहिए. इस तस्वीर को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए.
READ MORE:Vastu tips : पति-पत्नी के बीच आ गई है दरार, तो घर में लगाए ये फूल, खुशी-खुशी बीतेगी वैवाहिक जीवन
.यदि आप घर पर इस तस्वीर को लगा रहे हैं तो पूर्व की दिशा में तस्वीर को लगाना शुभ माना जाता है. इस तस्वीर से करियर में तरक्की आती है और व्यक्ति का मान सम्मान भी बढ़ता है. यदि आप इस तस्वीर को घर के हॉल में तस्वीर लगा रहे हैं तो दक्षिण दिशा की दीवार पर भी इसे लगा सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
.यदि आप सात घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं तो ध्यान रहे कि तस्वीर में सभी घोड़े साफ साफ दिखाई दे रहे हों.
.घोड़ों की तस्वीर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों की लगाम बंधी हुई ना हो. घोड़े प्रसन्न और खुश नजर आएं.
READ MORE:Vastu Tips : घर को सजाते समय लाइटिंग का रखे विशेष ध्यान, नही तो समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना…
नोट – इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. TCP 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप एक्सपर्ट से संपर्क कर सकते हैं।