Vastu Tips : घर में लाएं ये चीजें, जाग जाएगी आपकी किस्मत, कभी नहीं होगी धन की कमी
दिल्ली। Vastu Tips कई बार लाख कोशिशों के बावजूद घर में पैसा नहीं टिकता है। आय और खर्चों के बीच संतुलन ना रहने के कारण इंसान कंगाल ही रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो अपने घर में इन चीजों को ला सकते हैं। Vastu Tips
मां लक्ष्मी की फोटो
माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है और इनकी उपासना हर व्यक्ति के लिए शुभ मानी जाती है। Vastu Tips भले ही आपने मंदिर में माता लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित कर रखा हो, लेकिन आप घर के अन्य हिस्सों में उनकी तस्वीर लगाकर आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकते हैं। लक्ष्मी जी की तस्वीर खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमें वह कमल में विराजमान हों और इसमें कलश में सोने के सिक्के गिर रहे हों। इस तस्वीर को घर में लगाते समय इसके लिए सदा उत्तर दिशा को चुनें।
Read More : Vastu Tips : घर में लगाए हल्दी का पौधा और करें लक्ष्मी जी को प्रसन्न, सुख, समृद्धि की होगी बारिश, नहीं होगी धन की कमी
कछुआ
वास्तु ही नहीं फेंगशुई शास्त्र में भी बताया गया है कि घर में धातु से बने कछुए को रखने के कई लाभ हैं। चांदी से बने हुए कछुए को घर में रखने से सदस्यों के कष्ट, तो दूर होते ही हैं, साथ ही आर्थिक स्थिति भी दुरुस्त होती है। वास्तु के अनुसार इसे घर में लाना भले ही बहुत शुभ हो, लेकिन इसे रखते समय नियमों का ध्यान भी रखना जरूरी है। वास्तु के मुताबिक धातु से बने कछुए को घर की उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए। इससे आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।