शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 238 अंक बढ़त, निफ्टी 78 प्वाइंट ऊपर
सप्ताह के कारोबारी दिन गुरुवार को कारोबार शुरू होते ही बढ़त दिख रही है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के खुलते ही आज सेंसेक्स में 238 अंकों की बढ़त दिखी।
मुंबई। सप्ताह के कारोबारी दिन गुरुवार को कारोबार शुरू होते ही बढ़त दिख रही है। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के खुलते ही आज सेंसेक्स में 238 अंकों की बढ़त दिखी। बढ़त के बाद बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज 52342 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 78 प्वाइंट्स ऊपर कारोबार कर रहा है। 78 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ निफ्टी 15500 पर पहुंच गई है। वहीं आॅटो के शेयरों में अच्छी उछाल देखी जा रही है।