Promotion : प्रधान आरक्षकों को ASI पद पर किया गया पदोन्नत, SP ने जारी किया आदेश, देखे लिस्ट
दुर्ग। Promotion दुर्ग रेंज के 25 प्रधान आरक्षकों को पीपी कोर्स सफलता पूर्वक उतीर्ण करने पर आईजी बद्रीनारायण मीणा ने ASI के पद पर पदोन्नत किया है। इससे पहले भी PP कोर्स उतीर्ण कर चुके 118 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत कर रेंज की विभिन्न इकाइयों में पदस्थ किया गया था। अब योग्यता सूची में आये 25 प्रधान आरक्षकों(जीडी) को उनकी वर्तमान पदस्थापना इकाई में ही पदोन्नत किया गया है। Promotion