भिलाई स्टील प्लांट में भीषण आग, उत्पादन पूरी तरह ठप, रात 9 बजे हुआ हादसा
दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बुधवार रात करीब 9 बजे बार एंड रॉड मिल में भीषण आग लग गई। आग को काबू पा लिया गया है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की नहीं हुई है। खबर है कि हादसे के चलते सरिया उत्पादन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
READ MORE :Raipur Breaking : छालीवुड कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय का निधन…, सिनेमा जगत में शोक की लहर…
आपको बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। जिससे मौके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। हालांकि अभी स्थिति नार्मल हो गई है। लेकिन अभी भी उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।