Crime : इंजीनियरिंग छात्र के साथ मारपीट कर सोने की चेन व मोबाइल लूटे, पुलिस जांच में जुटी..
दुर्ग। Crime रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज का दो छात्र से बीती रात अज्ञात लोगों ने मारपीट कर मोबाइल व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। मामले में स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है ।
Read More : Crime : बाल संप्रेक्षण गृह से भागने वाले चार अपचारी बालक पकड़ाए, एक अभी भी फरार…
बता दें कि रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर के छात्र विहान मंडल ने स्मृति नगर चौकी में मारपीट की शिकायत की है। उसने बताया कि उसका भाई सूरज 19 वर्ष दंतेवाड़ा के गीदम का रहने वाला है। वह बीबीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट हैं। वह अपने बैचमेट दीपक के साथ कोहका रोड अमन ढाबा के पास रूम लेकर रहता है।
Read More : Crime : दिनदहाड़े घड़ी व्यवसायी डीलर से 9 लाख की लूट, 5 अज्ञात लोगों ने दी वारदात को अंजाम…
बुधवार रात खाना खाकर दोनों दोस्त पास ही स्थित तालाब के पास घूमने गए थे। तभी 3-4 लड़के आए और उसकी बाइक पर बैठ गए। दीपक ने उन्हें मना किया तो वह लोग झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते वहां पर 8-9 की संख्या में लड़के हो गए। उन सभी ने दीपक और सूरज से मारपीट कर मोबाइल और सोने की चेन छीनकर भाग गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।