CG News : अज्ञात वाहन ने 12 गायों को रौंदा, 9 की मौत, 3 गंभीर…
बिलाईगढ़। CG News जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के धोबनीडीह में अज्ञात वाहन ने 12 गायों को रौंद दिया। जिससे 9 गायों की मौत हो गई। वहीं 3 की हालत गंभीर है। गांव के सरपंच ने घटना की जानकारी भटगांव पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
Read More : CG News : दिल्ली दौरे से लौटे CM भूपेश बघेल, केंद्र पर साधा निशाना, दिया ये बयान
बता दें कि सुबह जब सरपंच घुमने निकला तो देखा की सड़क किनारे पड़े कई गायों को कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे थे। एक तरफ सरकार गायों की रक्षा के लिए गौठान और कांजी हाउस जैसे भवन निर्माण कर रहें है तो वही लापरवाह ग्रामीणों की वजह से आवारा पशुएँ सड़क हादसों का शिकार हो रहे है। अमूमन इस तरह के घटना खास तौर पर बरसात के समय में ही देखने को मिलता है। क्योंकि आवारा पशु बरसात के दिनों में घास चरने सड़क किनारे अपना बसेरा बनाकर बैठ जाते है।