CG News : दिल्ली दौरे से लौटे CM भूपेश बघेल, केंद्र पर साधा निशाना, दिया ये बयान
रायपुर। CG News नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की तानाशाही रवैये के विरोध में दिल्ली में हुए प्रदर्शन में सीएम भूपेश बघेल (Cm Bhupesh Baghel) शामिल हुए थे. जिसके बाद आज वह रायपुर लौटे है. सीएम भूपेश (Cm Bhupesh Baghel) ने लौटकर विमानतल पर पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने राहुल गांधी (Congress Rahul Gandhi) से लगातार 5 दिन तक चल रही पूछताछ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही अग्निपथ के मुद्दे और फोन टेपिंग को लेकर सवाल उठाते हुए आड़े हाथ लिया है. CG News
सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि देश में केवल दो ही मुद्दे हैं. एक अग्निपथ (Agneepath) और दूसरा नेशनल हैराल्ड केस (National Herald Case) तेजी से चल रहें हैं. आगे उन्होंने कहा राहुल गांधी से लगातार 5 दिन तक पूछताछ की जाती है. केंद्र सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है. पार्टी को बैकफुट पर भेजकर हमारे नेता को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम दबने वालों में से नहीं हैं. CG News
Read More : CM Bhupesh Baghel : आज नई दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ईडी के खिलाफ प्रदर्शन में होंगे शामिल
आगे उन्होंने कहा, नेहरू जी, सरदार पटेल जी, टण्डन जी और किदवई जी, ये चार लोग मिलकर एजीएल एसोसिएट जनरल रिन लिमिटेड की स्थापना किए थे और 3 पेपर निकालते है. नेशनल हैराल्ड चलाने के लिए उसे लोन दिया गया. जो ऑन पेपर है, लेकिन इतने से सवाल के लिए 60 घंटे सवाल किया जाता है. देश की लड़ाई हमारे पूर्वजों ने लड़ी, इसीलिए हमारे पास सहनशीलता है.
सीएम भूपेश ने आग बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जब कोई भाजपा में जाता है तो सब पाक साफ हो जाते हैं. उनके में फेयर एंड लवली लग जाती. हार्दिक पटेल भी मजबूरी में गए हैं. वे क्यों गए हैं सब जानते हैं. केंद्र सरकार फोन टेपिंग कर रही है. पेगासस के समय भी किया गया, जिनके-जिनके यहां छापे पड़े उनसे पूछिए कि उनसे जांच एजेंसियों ने नहीं कहा कि आपने ये बातचीत की. मेरा सवाल है, क्या उनसे अनुमति ली गई थी फोन टेपिंग से पहले? CG News
Read More : Cm Bhupesh Baghel : गितपहर में शीतला माता मंदिर में पूजा करने पहुंचे सीएम, ग्रामीणों ने पगड़ी पहना कर किया स्वागत
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा आजादी के समय भी अंग्रेजों के साथ थी और आज भी अंग्रेजों के दिखाए कदम पर चल रही है. फुट डालो राज करो. आज अग्निपथ, अग्निवीर, रेलवेवीर, और शिक्षावीर को भी ये 4 सालों के लिए ठेके पर चलाना चाह रहे हैं. बरसों से मेहनत करने वाले नौजवानों के सपनों को तोड़ा जा रहा है. 4 साल की स्कीम देकर रिटायर्ड किया जाएगा. इस योजना से देश की सीमा, फौज और नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं. आगामी 27 तारीख को प्रत्येक विधानसभा में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मैं खुद पाटन पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करूंगा. राहुल गांधी लगातार जनता से जुड़े मुद्दे के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस ऐसे निर्णय बर्दाश नहीं करेगी. CG News